कानपुर में लुटेरों ने एक घर में धावा बोलकर लूटपाट की. बदमाशों ने लूट से पहले घरवालों को बंधक बना लिया. फिर उनकी जमकर पिटाई की. परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
यह वारदात कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में हरगोविन्दपुरम क्षेत्र की है. यहां राघवेन्द्र शुक्ला अपनी पत्नी मीना, बेटी शिल्पी और पुत्र गौरव के साथ रहते हैं. वह एक स्कूल में सुरक्षा इंचार्ज के तौर पर काम करते हैं. शुक्रवार तड़के ही डकैतों ने उनके घर पर धावा बोल दिया . डकैतों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की. और घर में रखे लाखों रुपये के कीमती जेवर लूट लिए.
वारदात के समय शोर शराबा सुनकर पड़ोसियों ने डकैतों से मोर्चा भी लिया. लेकिन डकैत हवाई फायरिंग और पथराव करते हुए भाग निकले. पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी. कई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसएसपी ने खुद मौके का मुआयना किया. अब कई थानों की पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी है. राघवेंद्र शुक्ला का सात वर्षीय बेटा गौरव इस वारदात से सदमे में है. उसने पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी भी दी.