scorecardresearch
 

धमकी देकर फरीदाबाद में रिश्तेदार के घर रुका था विकास दुबे, साथी अमर दुबे से हुआ था झगड़ा

विकास दुबे के रिश्तेदार ने बताया कि वह कुछ ही घंटे रुका था. विकास के साथी प्रभात को रिश्तेदार ने ही गिरफ्तार करवाया था.

Advertisement
X
विकास दुबे (फाइल फोटो)
विकास दुबे (फाइल फोटो)

Advertisement

  • विकास दुबे का अपने साथी अमर दुबे के साथ हुआ था झगड़ा
  • विकास के रिश्तेदार ने ही करवाई थी प्रभात मिश्रा की गिरफ्तारी

कानपुर गोलीकांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे तो एनकाउंटर में मारा गया, लेकिन उससे जुड़े खुलासे होने जारी हैं. फरीदाबाद में रहने वाले विकास दुबे के रिश्तेदार ने बताया है कि वह धमकी देकर उनके घर पर रुका था. उसका उसके साथी अमर दुबे के साथ झगड़ा भी हुआ था.

बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे फरार हो गया था. उज्जैन में पकड़े जाने से पहले वह आखिरी बार फरीदाबाद में देखा गया था. फरीदाबाद में वह अपने रिश्तेदार के घर पर रुका था.

विकास दुबे के रिश्तेदार ने बताया कि वह कुछ ही घंटे रुका था. विकास के साथी प्रभात मिश्रा को रिश्तेदार ने ही गिरफ्तार करवाया था. रिश्तेदार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे जाने से पहले अमर दुबे का विकास से झगड़ा हो गया था. वह विकास को छोड़कर चला गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कानपुर गोलीकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, 31 जुलाई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

6 जुलाई को पहुंचा था रिश्तेदार के घर

फरीदाबाद में विकास को शरण देने वाले परिवार के मुताबिक 6 जुलाई की सुबह 9 बजे विकास अपने साथी अमर दुबे और प्रभात के साथ घर में घुसा था. उसने सब को जान से मारने की धमकी दी थी. फरीदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई श्रवण की पत्नी शांति मिश्रा के मुताबिक, विकास 6 जुलाई की दोपहर ही होटल की तलाश में घर से निकल गया था, जबकि प्रभात और अमर 6 जुलाई की रात को घर से गए.

विकास और अमर में हुआ था झगड़ा

शांति मिश्रा के मुताबिक इन लोगों ने घर के सारे मोबाइल अपने पास रख लिए थे, जिससे हम किसी को संपर्क न कर पाएं. शांति ने बताया कि उसने अमर को विकास से फोन पर बात करते हुए सुना था जिसमें वह विकास से झगड़ा कर रहा था और अपनी जिंदगी बर्बाद करने के लिए उसे दोषी ठहरा रहा था. विकास से फोन पर बात करने के बाद वह घर से चला गया था.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे के दो साथी ठाणे से गिरफ्तार, घटना के वक्त थे मौजूद

Advertisement

इसी दौरान प्रभात घर से निकलकर विकास दुबे के पास चला गया और अगले दिन जब वह घर आया तब शांति मिश्रा की बहू ही घर पर थी. इसी बीच पुलिस भी उनके घर पर थी.

रिश्तेदार ने ही करवाई गिरफ्तारी

शांति के मुताबिक, उनकी बहू ने प्रभात का परिचय पुलिस को दिया और उसकी गिरफ्तारी करवाई और प्रभात से पूछताछ के बाद यूपी पुलिस द्वारा अमर के एनकाउंटर की खबर सामने आई.

शांति मिश्रा के मुताबिक, विकास दुबे की मौत तय थी क्योंकि बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है. शांति के मुताबिक, उन्होंने विकास की मौत की खबर सुनने के बाद भगवान को प्रसाद भी चढ़ाया.

Advertisement
Advertisement