scorecardresearch
 

विकास दुबे ने पूछताछ में बोला- एनकाउंटर के डर से पुलिस पर करवाई थी फायरिंग

कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पूछताछ के लिए उज्जैन के पुलिस ट्रेनिग सेंटर में रखा गया. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे इस बात का डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने आ रही है, इसलिए उसने फायरिंग की थी. बाद में उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया.

Advertisement
X
विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन में पकड़ा गया था (पीटीआई)
विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन में पकड़ा गया था (पीटीआई)

Advertisement

  • गैंगस्टर विकास दुबे आज उज्जैन में पकड़ा गया
  • कानपुर गोलीकांड को लेकर विकास से पूछताछ जारी

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार आज गुरुवार को उज्जैन में पकड़ में आ गया. और अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने गैंगस्टर विकास को हिरासत में ले लिया और उसे कानपुर लेकर आ रही है.

विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया था इसलिए ट्रांजिट रिमांड की जरुरत नहीं पड़ी.

इस बीच कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास को पूछताछ के लिए उज्जैन के पुलिस ट्रेनिग सेंटर में रखा गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने विकास दुबे से लंबी पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे इस बात का डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने आ रही है, इसलिए उसने फायरिंग की थी.

Advertisement

कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास ने बताया कि उसको पुलिस की छापेमारी की जानकारी पुलिस के सूत्रों से ही मिली थी. पुलिस के लोग उसके संपर्क में थे. सूत्रों के मुताबिक विकास को पुलिस रेड के बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी. इस कारण उसने अपने साथियों को बुला रखा था.

इसे भी पढ़ें --- कहां, कब और कैसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी, 10 Points में समझें

विकास दुबे ने इस दौरान अपने सभी साथियों से कुछ खतरा होने और हथियार लेकर आने को भी कहा था. विकास ने पूछताछ के दौरान पुलिस के लूटे हुए हथियारों के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस अब विकास को लेकर कानपुर सबूत ढूंढने जाएगी.

फर्जी आई कार्ड से घूम रहा था विकास

इससे पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर विकास दुबे पुलिस की पकड़ में आया. उसे स्थानीय लोगों ने पहचाना. विकास के पास से फर्जी एनर्जी आई कार्ड मिला है और वह इसी कार्ड के सहारे घूम रहा था.

इसे भी पढ़ें --- जिंदा पकड़ा गया विकास दुबे, पूछताछ में बेनकाब हो सकते हैं कई सफेदपोश

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद विकास लगातार भागता फिर रहा था और इस दौरान उज्जैन तक पहुंच गया. उज्जैन के महाकाल मंदिर में उसने पहले सुरक्षाकर्मियों को अपना नाम शुभम बताया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- उज्जैन महाकाल मंदिर में विकास दुबे की एंट्री से सरेंडर तक, देखें तस्वीरें

फिर उसने नवीन पाल नाम का फर्जी आई कार्ड दिखाया. हालांकि बाद में पूछताछ में उसने बताया कि वह ही विकास दुबे है. विकास ने महाकाल मंदिर में 250 रुपये का वीआईपी टिकट खरीद कर दर्शन भी किया.

Advertisement
Advertisement