scorecardresearch
 

ISIS में शामिल होने जा रहा था कानपुर का एक युवक

कानपुर पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए एक गोपनीय पत्र ने एक युवक के नापाक मसूंबे का खुलासा कर दिया. खुफिया आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा एक युवक पुलिस की रडार में आ गया है. आरोपी ने आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपने असली नाम की जगह फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवा लिया था.

Advertisement
X
ISIS में शामिल होने जा रहा था यह युवक
ISIS में शामिल होने जा रहा था यह युवक

यूपी के कानपुर में खुफिया आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहे एक युवक की पहचान की गई है. आरोपी युवक आईएसआईएस में शामिल होने की पूरी तैयारी कर चुका था. इसके लिए उसने अपने असली नाम की जगह फर्जी नाम से पासपोर्ट तक बनवा लिया था. लेकिन कानपुर पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए एक गोपनीय पत्र ने उसके नापाक मसूंबे का खुलासा कर दिया.

एसपी क्राइम एपी सिंह ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया. पुलिस ने तुरंत युवक का पासपोर्ट निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी. युवक के खिलाफ फर्जी ढंग से पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा भी दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी गई है. गोपनीय शिकायत पत्र में यह जानकारी दी गई थी कि रायपुरवा इलाके में रहने वाले नदीम रजा ने अबुजर अहमद के नाम से अपना एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया है.

ऐसे सामने आया नदीम का फर्जीवाड़ा
इस पासपोर्ट के सहारे वह आईएसआईएस में शामिल होकर पूरी दुनिया में आतंक फैलाने जा रहा है. इसके लिए उसने अपना नाम नदीम रजा से अबुजर अहमद कर लिया है. नदीम ने इस पासपोर्ट को बनवाने के लिए फर्जी वोटर आईडी और राशन कार्ड भी बनवाया. इन कागजातों में अपने पिता का नाम भी नफीस रजा से नफीस अहमद कर दिया. पुलिस जांच में नदीम का पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया है.

गोपनीय शिकायत के बाद हुआ खुलासा
एसपी क्राइम एपी सिंह ने बताया कि एक गोपनीय शिकायत आई थी. इसमें लिखा गया था कि एक युवक ने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवा लिया है. इसके सहारे वह बाहर जाकर किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने जा रहा है. इस प्रकरण की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. आरोपी का असली नाम नदीम रजा था. उसने पासपोर्ट अबुजर अहमद के नाम से बनवाया था. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement