तेलंगाना के करीमनगर में एक शख्स ने अपनी नई पत्नी के साथ मिलकर पहली बीवी का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि पति अपनी जिंदगी में पहली बीवी के दखल से परेशान था. इसलिए उसने अपनी नई पत्नी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
मामला करीमनगर के तिममापुर गांव का है. सिर्सिला के इंस्पेक्टर आर रंगैया गौड़ के मुताबिक 40 वर्षीय गुगुलोठी रमेश ने पांच साल पहले अपनी पत्नी गुगुलोठु कलावती को तलाक दे दिया था. बाद में उसने 32 वर्षीय अनीता से शादी की और अलग रहने लगा और उनका एक बेटा भी हुआ.
तलाक हो जाने के बावजूद कलावती ने रमेश और अनीता के बीच दरार डालनी शुरू कर दी. वो आए दिन उनकी जिंदगी में दखल दिया करती थी. दोनों पति-पत्नी इस हस्तक्षेप से परेशान हो गए. और उन्होंने कलावती को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
रमेश और अनीता ने गुरुवार की शाम उसे कुछ काम के लिए गांव के इलाके में बने जंगल में आने के लिए कहा. जब कलावती वहां पहुंची तो दोनों ने एक भारी पत्थर से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में दोनों मौके से फरार हो गए. लेकिन शुक्रवार को कलावती की लाश मिलते ही मामला खुल गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दंपति को गिरफ्तार कर लिया.
-इनपुट भाषा