scorecardresearch
 

तेलंगाना में मिला विस्फोटक, दो लोग गिरफ्तार

तेलंगाना के करीमनगर जिले में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा विस्फोटक छड़ें और डेटोनेटर बरामद किए हैं. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया सूचना के आधार पर की.

Advertisement
X
पुलिस ने विस्फोटक कब्जे में ले लिया (फाइल फोटो)
पुलिस ने विस्फोटक कब्जे में ले लिया (फाइल फोटो)

तेलंगाना के करीमनगर जिले में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा विस्फोटक छड़ें और डेटोनेटर बरामद किए हैं. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया सूचना के आधार पर की.

जगतियाल के पुलिस उपाधीक्षक एम. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर धर्मपुरा थानांतर्गत कमालपुर रोड गांव में दबिश दी. और वहां रहने वाले पचास वर्षीय कुंचे मैसैया को उसके घर से बीती रात गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी प्रसाद के मुताबिक पूछताछ के दौरान मैसैया ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने धर्मपुरी मंडल के तिम्मापुर गांव में अपने खेतों में करीब 1,200 विस्फोटक छड़ें और एक हजार डेटोनेटर छिपा कर रखे हैं. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर विस्फोटक बरामद कर लिए.

विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद मैसैया पुलिस टीम को उसी गांव में के. मल्लेश नाम के व्यक्ति के घर ले गया, जहां से पुलिस ने 113 छड़ें और दो डेटोनेटर और बरामद किए. पुलिस के अनुसार ये दोनों लोग क्षेत्र में परमिट के बिना खदानों के लिए विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करते थे.

इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन पुलिस दूसरे पहलू से भी मामले की जांच कर रही है. मैसैया और मल्लेश को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement