scorecardresearch
 

गौरी लंकेश हत्याकांड: CID ने SIT के साथ साझा किए अहम सबूत, भाई से होगी पूछताछ

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड को कर्नाटक सीआईडी पूर्व के तीन मामलों से जोड़कर देख रही है. कलबुर्गी मर्डर केस की जांच कर रही CID गौरी लंकेश मामले में भी SIT की मदद कर रही है. दूसरी तरफ, एसआईटी गौरी के भाई इंद्रजीत से दोबारा पूछताछ करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
पुलिस गौरी लंकेश हत्याकांड में इंद्रजीत लंकेश से दोबारा पूछताछ करेगी
पुलिस गौरी लंकेश हत्याकांड में इंद्रजीत लंकेश से दोबारा पूछताछ करेगी

Advertisement

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड को कर्नाटक सीआईडी पूर्व के तीन मामलों से जोड़कर देख रही है. कलबुर्गी मर्डर केस की जांच कर रही CID गौरी लंकेश मामले में भी SIT की मदद कर रही है. दूसरी तरफ, एसआईटी गौरी के भाई इंद्रजीत से दोबारा पूछताछ करने की तैयारी में है.

गौरी लंकेश मर्डर केस में एसआईटी की जांच में सीआईडी की मदद से कई पहलु सामने आए हैं. CID के मुताबिक पहले हुए कलबुर्गी, पंसारे, दाभोलकर और अब गौरी लंकेश मर्डर केस में एक जैसा पिस्टल इस्तेमाल हुआ है. जांच के दौरान इन चारों हत्याओं में काफी समानताएं मिल रही है.

सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले मामलों में उन्होंने कई अहम सुरागों की पहचान की और उन्हें दूसरी एजेंसियो के साथ साझा किया है. इसी बीच, गौरी लंकेश की हत्या का मामला सामने आया. इस केस में वे एसआईटी के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. ताकि सबूतों का मिलान हो सके.

Advertisement

सीआईडी चारों हत्याओं को वैज्ञानिक रूप से जोड़कर देख रही है. सभी हत्याएं बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर अंजाम दी हैं. इस मामले में SIT, सीआईडी और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर अहम सुराग तलाश रही है, जिससे जल्द से जल्द इस केस का खुलासा हो सके.

दूसरी तरफ, एसआइटी गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत से पहले की गई पूछताछ से संतुष्ट नहीं है. यही वजह है कि एसआईटी एक बार फिर इस मामले में इंद्रजीत लंकेश से पूछताछ करेगी.

Advertisement
Advertisement