कर्नाटक के खानपुर से कांग्रेस विधायक डॉ अजली निंबालकर ने एक वीडियो जारी करते हुए मंत्री और पुलिस ऑफिसर पर महिला के साथ दुर्व्यवहार और शारीरिक शोषण आरोप लगाया है. निंबालकर ने कहा कि मंत्री ने महिला से दुर्व्यवहार किया. साथ ही पुलिस ऑफिसर द्वारा भी शारीरिक शोषण किया गया.
अजली निंबालकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह बहुत दुखत स्थित है कि एक महिला की आवाज को माननीय मंत्री द्वारा दुर्व्यवहार कर और फिर पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा शारीरिक शोषण कर दबाया गया, जबकि महिला आराम से मंत्री से बात कर रही है.
This is very sorry state of affairs.
Voice of a woman is suppressed by Verbal abuse by Hon Minister & Physical Abuse by Police Inspector by outraging the modesty of woman. She was plainly talking to Minister.
AdvertisementRequest @DgpKarnataka to book criminal case & suspend the inspector. pic.twitter.com/cGdvcgiQKG
— Dr. Anjali Nimbalkar (@DrAnjaliTai) May 20, 2020
दरअसल, कांग्रेस विधायक अजली निंबालकर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है उसमें एक महिला भीड़ के बीच एक शख्स से बात कर रही है. इस बीच वो शख्स महिला से डांटकर बात कर रहा है. बातचीत के दौरान ही एक पुलिस अधिकारी भीड़ से महिला का हाथ खींच ले जाते हुए दिख रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इसे लेकर कांग्रेस विधायक ने डीजीपी कर्नाटक को टैग करते हुए आपराधिक मामले दर्ज करने और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है. वहीं, पीड़िता ने अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें