हमारे देश में नेता चाहे किसी भी पार्टी के हों लेकिन वे विवादित बयान देने से बाज नहीं आते. ताजा मामला कर्नाटक का है. जहां राज्य के गृह मंत्री का मानना है कि अगर किसी महिला के साथ दो लोग बलात्कार करते हैं तो उसे गैंगरेप नहीं कहा जा सकता. राज्य के गृह मंत्री केजे जॉर्ज ने यह तर्क एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए दिया.
कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री जार्ज का यह विवादास्पद बयान अब निंदा का विषय बन रहा है. केजे जॉर्ज ने चैनल पर सामूहिक बलात्कार की नई परिभाषा बताई. उन्होंने कहा कि एक सामूहिक बलात्कार के मामले में कम से कम तीन या चार लोग होने जरूरी हैं. तभी इसे सामूहिक बलात्कार माना जा सकता है.
गृह मंत्री ने यह बयान हाल ही में बेंगलुरु में एक बीपीओ की महिलाकर्मी के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के सवाल पर दिया. जिसमें टेम्पो ट्रेवलर ड्राइवरों को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के रहने वाले हैं. ये दोनों बेंगलुरु में तीन साल से काम रहे थे.