scorecardresearch
 

ISIS के लिए काम कर रहे आईओसी अधिकारी का परिवार गिरफ्तारी पर चुप

आईएस के कथित प्रचारकर्ता सिराजुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद उसका परिवार चुप्पी साधे हुए है. उसके परिवार वाले हर बात से अनभिज्ञ बन हुए हैं.

Advertisement
X
सिराजुद्दीन से लगातार पूछताछ की जा रही है
सिराजुद्दीन से लगातार पूछताछ की जा रही है

जयपुर में आईएसआईएस के साथ कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार किए गए इंडियन ऑयल कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी का परिवार उनके बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Advertisement

कर्नाटक के कलबुर्गी निवासी सिराजुद्दीन को शुक्रवार के दिन एटीएस और एसटीएफ ने जयपुर में गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में उसका परिवार चुप्पी साधे हुए है. सिराजुद्दीन के परिवार वाले उसके बारे में कुछ नहीं जानते.

सिराजुद्दीन की मां ने कहा कि ‘हम किसी भी चीज से अवगत नहीं हैं.’ आईओसी में मार्केटिंग प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले मोहम्मद सिराजुद्दीन की मां ने इस बारे में बात करने से इंकार कर दिया और पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने अपना नाम भी नहीं बताया.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement