scorecardresearch
 

सुसाइड नोट में ड्राइवर का खुलासा- खनन माफिया जनार्दन रेड्डी ने सफेद किया 100 करोड़ का कालाधन

कर्नाटक के एक सीनियर अफसर के ड्राइवर ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में उसने बीजेपी नेता और खनन माफिया जी. जनार्दन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि रेड्डी ने 100 करोड़ रुपये काला धन सफेद किया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
X
खनन माफिया जी. जनार्दन रेड्डी पर लगा गंभीर आरोप
खनन माफिया जी. जनार्दन रेड्डी पर लगा गंभीर आरोप

कर्नाटक के एक सीनियर अफसर के ड्राइवर ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में उसने बीजेपी नेता और खनन माफिया जी. जनार्दन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि रेड्डी ने 100 करोड़ रुपये काला धन सफेद किया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक ब्यरोकेसी के एक सीनियर अफसर के ड्राइवर केसी रमेश ने खुदकुशी कर लिया. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि खनन माफिया जनार्दन रेड्डी ने 100 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद किया. रेड्डी ने बेटी की शादी से पहले अपने इन पैसों को सफेद किया. जिसमें उसके सीनियर अफसर ने रेड्डी की मदद की है.

खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाते हुए रमेश ने लिखा है कि कालेधन के सफेद करने के एवज में सीनियर अफसर को 20 फीसदी कमीशन दिया गया है. रेड्डी ने करबी 25 करोड़ रुपये का कालाधन ताज होटल में सफेद किए हैं. यह बात जब उसे पता चली तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

मृतक रमेश के मुताबिक, दो कारों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये संबंधित जगहों पर भेजकर सफेद किए गए हैं. इनके बदले रेड्डी को 50 और 100 रुपये के वैध नोट मिले हैं. बताते चलें कि रेड्डी पिछले महीने बंगलुरु में शाही ढंग से अपनी बेटी की शादी करने की वजह से चर्चा में आए थे. इस शादी में पैसे को पानी की तरह बहाया गया था.

Advertisement
Advertisement