कर्नाटक पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता शरत मदिवाल की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के बाद इन दोनों ने आरोपियों को छुपने के लिए पनाह दी थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले का है. बीते जुलाई में आरएसएस कार्यकर्ता शरत मदिवाल की धारदार हथियार घोंप कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने इलाके में राजनीतिक तूल पकड़ लिया था. हत्या को लेकर पार्टी सदस्यों ने जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन किया था. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई थी.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान खालील उल्लाह (30) और अब्दुल शफी (36) के रूप में की गई है. दोनों आरोपी मुस्लिम संस्था पीएफआई के मेंबर हैं. आरोपी खलील चामराजनगर इलाके का पीएफआई अध्यक्ष है. वहीं अब्दुल शफी मंगलूरू का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने शरत के हत्यारों को वारदात के बाद छुपने के लिए जगह दी थी. केस लगभग सुलझ चुका है, इस हत्या में 5-6 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं बीजेपी पार्टी इस मामले में एनआईए जांच की मांग कर रही है.