scorecardresearch
 

जुर्मः पति की हत्या कर घर में छिपाई थी लाश, खुल गया राज

कर्नाटक में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. इस मामले का खुलासा पांच साल बाद तब हुआ जब मृतक की लाश के अवशेष उसके घर में ही पाए गए. हत्या करने के बाद मृतक के शव को पूजा के कमरे में छिपाया गया था.

Advertisement
X
लाश को पांच साल तक घर में छिपाकर रखा गया था
लाश को पांच साल तक घर में छिपाकर रखा गया था

कर्नाटक में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. इस मामले का खुलासा पांच साल बाद तब हुआ जब मृतक की लाश के अवशेष उसके घर में ही पाए गए. हत्या करने के बाद मृतक के शव को पूजा के कमरे में छिपाया गया था.

दिल दहला देने वाली यह वारदात दावणगेरे की है. जहां लक्ष्मण अपनी पत्नी गंगम्मा के साथ रहा करता था. उसकी पत्नी उससे खुश नहीं थी. उसका जगदीश नाम के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई बार लक्ष्मण ने अपनी पत्नी को समझाया था. लेकिन वह नहीं मानी. एक दिन उसने जगदीश के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली.

मौका मिलते ही एक दिन गंगम्मा ने जगदीश की मदद से अपने पति लक्ष्मण को मौत की नींद सुला दिया. इस हत्या के बारे में किसी को पता न चले इसलिए उसकी लाश को अपने घर के पूजाघर में ही छिपा दिया.

गंगम्मा और जगदीश की बेटी उषा को अपने पिता के अचानक गायब हो जाने से शक हो गया. उसने मामले की शिकायत होन्नाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान जब पुलिस ने लक्ष्मण के घर की अच्छी तरह तलाशी ली तो लक्ष्मण का कंकाल पांच साल बाद मिल गया.

पुलिस ने इस मामले में गंगम्मा और जगदीश को हिरासत में ले लिया. दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement