scorecardresearch
 

मॉडल रेप केस में मंत्री के बेटे को राहत

केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौड़ा के खिलाफ एक मॉडल द्वारा लगाए गए रेप के मामले में दिलचस्प खुलासा हुआ है. फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि मॉडल के कपड़ों पर कार्तिक के वीर्य के नहीं बल्कि पसीने के निशान थे. यह रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है.

Advertisement
X
कार्तिक गौड़ा के खिलाफ एक मॉडल द्वारा लगाए गए रेप के मामले में दिलचस्प खुलासा हुआ है.
कार्तिक गौड़ा के खिलाफ एक मॉडल द्वारा लगाए गए रेप के मामले में दिलचस्प खुलासा हुआ है.

केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौड़ा के खिलाफ एक मॉडल द्वारा लगाए गए रेप के मामले में दिलचस्प खुलासा हुआ है. फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि मॉडल के कपड़ों पर कार्तिक के वीर्य के नहीं बल्कि पसीने के निशान थे. यह रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मॉडल के कपड़ों पर लगे निशान की फोरेंसिक जांच की गई. उसमें वीर्य के निशान की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस अब वॉयस रिकॉर्ड के सैंपल की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट भी अगले महीने तक आ जाएगी. इसके बाद ही पुलिस की किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

बताते चलें कि एक टीवी सीरियल एक्टर और मॉडल ने कार्तिक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके साथ रेप किया है. इस संबंध में उसने करीब एक साल पहले मुंबई के आरटी नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उसने कार्तिक के साथ अपनी शादी होने का दावा भी किया था.

Advertisement
Advertisement