scorecardresearch
 

कार्ति चिदंबरम पर कस रहा है ED का शिकंजा, जानें सिलसिलेवार क्या है ये मामला

ऐयरसेल मैक्सिस मामले में कार्ति चिदंबरम पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. आज फिर ईडी ने बुलाया है उन्हें सवाल-जवाब के लिए.

Advertisement
X
कार्ति चिदंबरम
कार्ति चिदंबरम

Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम ऐयरसेल मैक्सिस मामले में फंसते जा रहे हैं. आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. वैसे इससे पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है. बता दें कि ये पूछताछ कोर्ट के आदेशानुसार हो रही है. कोर्ट ने कार्ति की गिरफ्तारी को फिलहाल 8 मार्च तक टाल दिया है.

क्या है एयरसेल मैक्सिस केस

आईएनएक्स मीडिया केस साल 2007 का है. जब ये आरोप लगा था कि इस कंपनी ने अवैध तरीके से विदेशी निवेश हासिल किया है. एक नजर डालते हैं इस पूरे मामले पर- 

आईएनएक्स ने कार्ति चिंदबरम के बहाने साल 2007 में उनकी कंपनी द्वारा तोड़े गए विदेशी निवेश के नियम को दबाने की साजिश रची. आईएनएक्स ने 305 करोड़ का भारी भरकम विदेशी निवेश हासिल किया, लेकिन मंजूरी मिली थी सिर्फ 4.62 करोड़ रूपये की. आरोप था कि कार्ति चिदंबरम ने आईएनएक्स की मदद करने के लिए एफआईपीबी के ऊपर दवाब बनाया. और क्योंकि उस समय वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे, तो उन पर भी इसमें शामिल होने के आरोप थे.

Advertisement

उस समय के एफआईपीबी के अफसरों ने इस मुद्दे को उठाने के बजाय आईएनएक्स को नई एप्लीकेशनन डालने को कहा. जिसके माध्यम से कंपनी को 305 करोड़ रुपये डाउनस्ट्रीम निवेश के रूप में मिल गए.  आईनेक्स कंपनी को इतनी आसानी से मंजूरी दिलाने के लिए कार्ति चिदंबरम को 10 लाख रूपये की घूस दी गई. ईडी के अनुसार ये पैसे उन्हें 'एडवानटेज स्ट्रैटिजिक कंसल्टिंग नाम की कंपनी के माध्यम से दिए गए. आरोप तो ये भी है कि इस कंपनी के तार पी. चिदंबरम के साथ जुड़े हुए है.

ED के एक्शन की टाइमलाइन

मई 15- सीबीआई ने इस मामले के सिलसिले में FIR दर्ज की.

जून 16- कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी.

अगस्त 10- मदरास हाई कोर्ट ने लुक आउट नोटिस पर रोक लगाई.

अगस्त 18- सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 23 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया.

सितंबर 11- सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उनके पास जानकारी है कि कार्ति की 25 प्रॉपर्टी विदेश में है.

सितंबर 22- सीबीआई ने कहा कि उन्होंने कार्ति को विदेश जाने से रोक दिया है क्योंकि वे अपने कई सारे विदेशी खाते बंद करवा रहे हैं.

अक्टूबर 9- कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट से यूके यात्रा पर जाने की मंजूरी मांगी क्योंकि उन्हें अपनी बेटी का कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला करवाना है. उन्होंने कोर्ट को ये आश्वासन भी दिया कि वे किसी बैंक में नहीं जाएंगे.

Advertisement

नवम्बर 20- सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को विदेश जाने की मंजूरी दे दी.

दिसंबर 8- कार्ति ने सीबीआई द्वारा भेजे गए समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.

फरवरी 16- कार्ति के सीए स. भसकरारामन को गिरफ्तार किया गया. उस पर आरोप लगा कि उसने कार्ति को उनकी अवैध संपति को ठिकाने लगाने में मदद की.

फरवरी 28- सीबीआई ने कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. दिल्ली कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा.

गौरतलब है कि आज यानी की 5 मार्च को उनको ईडी ने फिरसे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर में बुलाया.

Advertisement
Advertisement