scorecardresearch
 

कसौली हत्याकांड: आरोपी ने किया खुलासा- रिश्वत नहीं ली तो मार दी गोली

हत्या करने वाले होटल मालिक विजय ने बताया कि उसने पहले महिला अफसर को रिश्वत की पेशकश की. लेकिन शैल बाला ने रिश्वत लेने से साफ इनकार कर दिया. इस पर होटल मालिक तैश में आ गया और आपा खो बैठा.

Advertisement
X
सहायक टाउन प्लानर शैल बाला शर्मा (फाइल फोटो)
सहायक टाउन प्लानर शैल बाला शर्मा (फाइल फोटो)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कसौली में अवैध निर्माण ढहाने गईं महिला पुलिस ऑफिसर की हत्या करने वाले होटल मालिक विजय ठाकुर ने बताया कि वह महिला ऑफिसर की जान नहीं लेना चाहता था, बल्कि उन्हें डराना चाहता था. दिल्ली और यूपी पुलिस ने वारदात के 49 घंटे बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा से आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के सामने सहायक टाउन प्लानर शैल बाला शर्मा की हत्या करने वाले होटल मालिक विजय ने बताया कि उसने पहले महिला अफसर को रिश्वत की पेशकश की. लेकिन शैल बाला ने रिश्वत लेने से साफ इनकार कर दिया. इस पर होटल मालिक तैश में आ गया और आपा खो बैठा.

हत्यारोपी विजय ठाकुर ने बताया कि वह पहले महिला अफसर को रिवॉल्वर दिखाकर डराना चाहता था. लेकिन शैल बाला ने न तो रिश्वत स्वीकार की और न ही वह होटल मालिक के हाथ में रिवॉल्वर देखकर डरीं. इस पर गुस्से में हत्यारोपी विजय ठाकुर ने फायर झोंक दिया.

Advertisement

महिला अफसर शैल बाला को दो गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. होटल मालिक द्वारा चलाई गई गोली से वहां मौजूद एक मजदूर भी घायल हो गया, जबकि इन सबके बीच शैल बाला के साथ गया पुलिसकर्मी मूकदर्शक बना खड़ा रहा.

पुलिस ने आज हत्यारोपी विजय ठाकुर को सोलन कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से हत्यारोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने रिमांड हासिल करने के लिए दलील दी कि

आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करना है. इसके अलावा पुलिस को शेष 23 जिंदा गोलियां भी बरामद करनी हैं, जो आरोपी ने कथित तौर पर अपने गेस्ट हाउस के साथ लगते जंगल

में कहीं फेंक दी हैं.

शैल बाला को मिलेगा हिमाचल गौरव पुरस्कार

इस बीच शैल बाला शर्मा को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले वीरता सम्मान 'हिमाचल गौरव पुरस्कार' से मरणोपरांत नवाजे जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा शैल बाला शर्मा की सेवा अवधि

की कुल सैलरी उनके घरवालों को दी जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने शैल बाला के घरवालों को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है.

मृतका के परिजनों में पुलिस के खिलाफ रोष

Advertisement

मृतक महिला अधिकारी के परिवार में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त रोष है. मृतक महिला के परिवार वाले मौके पर मौजूद रहे सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं. हालांकि राज्य

सरकार ने सोलन के SP मोहित चावला और परमाणु के डीएसपी रमेश शर्मा का तबादला कर दिया है, लेकिन इससे परिवार के सदस्य खुश नहीं है.

Advertisement
Advertisement