चुनाव में आतंकी संगठन हिंसा भड़काने की फिराक में है. वे जम्मू कश्मीर में अलगाववादी हिंसा को भी हवा दे सकते हैं. इसी के मद्देनजर किश्तवाड़ जिला पुलिस ने जिले में वांछित 7 आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं. इन आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए नकद इनाम, सरकारी नौकरी और पूर्ण सुरक्षा का वादा किया गया है.
किश्तवाड़ पुलिस ने सात वांछित आतंकियों के फोटोग्राफ और विवरण वाले विशाल बैनर और पोस्टर जिले के सभी पुलिस थाने के बाहर टांग रखे हैं. जिन पर आतंकियों के बारे में जानकारी देने के लिए टेलीफोन नंबर भी दिए गए हैं.
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पठान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब समय आ गया है कि जनता इन आतंकियों को पहचाने. जिनमें से 6 आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और एक लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है.
एसएसपी पठान के मुताबिक इन आतंकियों तक पहुंचने लायक सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा. उसे एक सरकारी नौकरी और पूरी सुरक्षा दी जाएगी. आतंकियों तलाश में जिले भर के थाना क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं.