जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़ित किसी काम से कहीं जा रहा था. अचानक हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और उसे निशाना बना कर गोली चला दी. गोली की आवाज़ से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
वारदात पुलवामा के त्राल इलाके की है. यह इलाका आतंकियों से ग्रस्त भी माना जाता है. शुक्रवार को सुबह के वक्त अज्ञात बंदूकधारी इलाके में जा पहुंचे और उन्होंने एक आम नागरिक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की पहचान सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है.
पुलवामा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदूकधारियों ने यह हमला खासीपोरा गांव में किया. जहां सिमरनजीत सिंह नामक शख्स किसी काम से जा रहा था. तभी हमलावरों ने उस पर गोली चला दी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गोली लगने से घायल सिमरनजीत को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर रेफर कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.