नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एशियन बिजनेस स्कूल में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा एक कश्मीरी छात्र लापता हो गया है. वह नोएडा के सेक्टर-126 में पीजी में रहता था. थाना एक्सप्रेस वे ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, कश्मीर के जिला बांदीपोरा निवासी सईद बासिद हसन (22) एशियन बिजनेस स्कूल से बीबीए कर रहा था. वह सेक्टर-126 रायपुर में चौहान पीजी में रहता था. बीते 6 दिसंबर से वह अपने पीजी में नहीं गया. उसके दोस्तों ने बताया कि 12 दिसंबर तक पास के ही भावना पीजी में दोस्तों के साथ दिखाई दिया और उसके बाद लापता हो गया. जब कई दिनों तक उसने घरवालों से संपर्क नहीं किया तो घरवाले नोएडा पहुंचे.
शुरुआती जांच में पता चला कि लापता बासिद हसन पढ़ाई में कमजोर था. वह पांचवें सेमेस्टर में फेल हो चुका था. आशंका है कि वह पढ़ाई से डरकर जानबूझकर भागा है. बेटे के लापता होने पर पिता सैयद नासिर उल हसन ने मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस सईद की तलाश कर रही है.
A Kashmiri student has been missing from his Greater Noida residence since 13 December. Police says, "The last know location of the student has been traced. Search and investigation is underway. We are in constant touch with his father. " pic.twitter.com/6Z7KXpY7lP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2018
बता दें, नोएडा से पहले भी एक कश्मीरी छात्र गायब हुआ था, जो बाद में आईएसजेके में शामिल हो गया था. गायब छात्र का नाम एहतेशाम बिलाल था और वह शारदा यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र था. एहतेशाम अपने परिवार वालों की अपील पर घर लौट आ आया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.