दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. केजरीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से दावा किया है कि सीबीआई उनके दफ्तर से कुछ जरूरी दस्तावेज भी ले गई है.
Docs seized from my office.No relation to allegations being probed. Item 7 -file movement register of last one month pic.twitter.com/r2JGLzti1O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2015
केजरीवाल ने ट्विटर पर एक लिस्ट साझा की है. जिसमें उनके दफ्तर से लिए गए दस्तावेजों के बारे में खुलासा किया गया है. लिस्ट के हिसाब से सात महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके कार्यालय से सीबीआई ने लिए हैं. जिनके उनके छापे से कोई ताल्लुक नहीं था.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की धरपकड़ के बाद सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में रेड की थी. हालांकि सीबीआई का कहना था कि छापे की यह कार्रवाई प्रमुख सचिव राजेंद्र के लिए की गई थी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे केंद्र और सीबीआई की तानाशाही करार दिया था. उनका आरोप था कि सीबीआई के बहाने केंद्र की मोदी सरकार उन्हें परेशान कर रही है.
उधर, सीबीआई ने केजरीवाल के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने छापे के दौरान केवल राजेंद्र कुमार से जुड़े दस्तावेज और फाइल ही कब्जे में लिए हैं. मुख्यमंत्री संबंधित कोई दस्तावेज उनकी टीम ने जब्त नहीं किया.