scorecardresearch
 

गुस्से में ले ली थी जान, हत्यारोपी पुलिस अफसर ने लगाई फांसी

हरिकुमार डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (DYSP) के पद पर तैनात थे. उन पर कुछ समय पहले नेयतीइंकारा में 32 वर्षीय एस. सनल की हत्या का आरोप लगा था.

Advertisement
X
पुलिस अफसर हरिकुमार का शव उनके घर से बरामद हुआ.
पुलिस अफसर हरिकुमार का शव उनके घर से बरामद हुआ.

Advertisement

एक युवक को चलती कार के सामने धक्का देकर मारने के मामले में आरोपी केरल के पुलिस अफसर हरिकुमार ने आत्महत्या कर ली है. मंगलवार को उनका शव तिरुवनंतपुरम के पास कल्लाम्बलम में स्थित उनके घर में बरामद हुआ.

हरिकुमार डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (DYSP) के पद पर तैनात थे. उन पर कुछ समय पहले नेयतीइंकारा में 32 वर्षीय एस. सनल की हत्या का आरोप लगा था.

उस वक्त यह कहा गया था कि चलती हुई डीवायएसपी हरिकुमार ने सनल को कार के सामने धक्का दिया था जिसकी वजह से सनल को काफी चोट लग गई थी. जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब हरिकुमार ने रोड किनारे खड़ी सनल की कार को हटाने के लिए कहा तो उनके बीच कहासुनी हुई. उसके बाद अधिकारी ने एक चलती कार के सामने सनल को धक्का दे दिया.

Advertisement

सनल की मौत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया था. जबकि एएसपी के देखरेख में इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश भी दिए थे. घटना के बाद आरोपी डीएसपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम भी कर दिया था.

आज होने वाली थी सुनवाई...

निलंबन के बाद डीवायएसपी हरिकुमार ने तमिलनाडु भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन ऐसा करने में वो असफल रहे. इसके बाद वो कुछ दिनों से घर पर ही थे. आज सनल हत्याकांड मामले में उनकी जमानत पर सुनवाई भी होने वाली थी. लेकिन इसके पहले ही उनका शव घर से बरामद हुआ.

Advertisement
Advertisement