scorecardresearch
 

केरल हाईकोर्ट ने 14 साल की रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति

केरल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति दे दी. पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एके जयशंकरन नांबियार और शाजी पी चेली की पीठ ने यह पाया कि प्रजनन के लिए विकल्प चुनने का अधिकार, अनुच्छेद 21 के तहत व्यक्तिगत स्वतंत्रता का ही एक पहलू है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

Advertisement

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई
  • दो न्यायाधीशों की पीठ ने सुनाया फैसला
केरल में एक रेप पीड़िता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में पीड़िता ने हाईकोर्ट से गर्भपात कराने की अनुमति मांगी थी. 14 साल की नाबालिग रेप पीड़िता को 24 सप्ताह का गर्भ था. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पीड़िता की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की.

केरल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति दे दी. पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एके जयशंकरन नांबियार और शाजी पी चेली की पीठ ने यह पाया कि प्रजनन के लिए विकल्प चुनने का अधिकार, अनुच्छेद 21 के तहत व्यक्तिगत स्वतंत्रता का ही एक पहलू है.

यह भी पढ़ें- 24 सप्ताह की प्रेग्नेंट नाबालिग रेप पीड़िता ने कोर्ट से मांगी अबॉर्शन की इजाजत

Advertisement

दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के बाद आदेश पारित कर दिया. बताया जाता है कि 14 साल की पीड़िता के साथ दरिंदगी की घटना हुई थी. लापता पीड़िता पांच महीने बाद मिली थी. वह 24 सप्ताह के गर्भ से है. पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गर्भपात की अनुमति मांगी थी. जब याचिका दायर की गई थी, तब पीड़िता 20 सप्ताह के गर्भ से थी.

यह भी पढ़ें- नोएडा: पार्क में लड़की के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने 28 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब कोर्ट ने रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति दी हो.

इससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी 13 साल की नाबालिग रेप पीड़िता को 26 साल का गर्भ गिराने की अनुमति दी थी. बॉम्बे हाईकोर्ट भी 2018 में एक रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति दी थी.

Advertisement
Advertisement