scorecardresearch
 

महिला IPS अफसर ने सहकर्मी पर लगाया 29 साल तक उत्पीड़न का आरोप

एस श्रीलेखा ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्होंने लोक सेवा प्रशिक्षण काल से ही मेरा करीब 29 सालों तक उत्पीड़न किया है. आरोपी अधिकारी थचंकारी एक सतर्कता अदालत के हाल में उनके खिलाफ जांच के आदेश के पीछे थे. हालांकि थचंकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Advertisement
X
महिला आईपीएस अधिकारी एस श्रीलेखा
महिला आईपीएस अधिकारी एस श्रीलेखा

Advertisement

केरल में एक वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी ने करीब तीन दशकों तक एक सहकर्मी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस की अतिरिक्त महानिदेशक एस श्रीलेखा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में आईपीएस अधिकारी तोमिन जे थचंकारी के खिलाफ आरोप लगाया है.

एस श्रीलेखा ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्होंने लोक सेवा प्रशिक्षण काल से ही मेरा करीब 29 सालों तक उत्पीड़न किया है. आरोपी अधिकारी थचंकारी एक सतर्कता अदालत के हाल में उनके खिलाफ जांच के आदेश के पीछे थे. हालांकि थचंकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

महिला आईपीएस अधिकारी श्रीलेखा राज्य सेवा में वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं. उनका आरोप है कि परिवहन आयुक्त के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान स्कूली बस को निजी बसों में परिवर्तित करने के मंजूरी के कारण यह मामला कथित रूप से सरकार के लिए नुकसान से संबंधित है.

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी ने शिकायतकर्ता के साथ मिल कर याचिका दायर करने की साजिश रची. उनका विचार फेसबुक पर उनके निजी पेज पर है. वह इस पर कायम हैं. उन्होंने सरकार, अदालत या पुलिस विभाग के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है.

श्रीलेखा ने बताया कि इस मामले के डीजीपी के सामने लाया गया है. वह थचंकारी द्वारा उनके खिलाफ रचे गए साजिश की जांच की मांग कर रही हैं. हालांकि, थचंकारी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों के सामने उठाएंगे.

Advertisement
Advertisement