scorecardresearch
 

केरल: ISIS में शामिल होने गए 4 भारतीयों की अफगानिस्तान में मौत

केरल के कासरगोड से ख़बर है कि अफगानिस्तान में खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने गए चार लोगों के बम धमाके में मारे जाने की सूचना है. मृतकों में कासरगोड निवासी तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
केरल पुलिस के मुताबिक अभी NIA ने इस बात की पुष्टि नहीं की है
केरल पुलिस के मुताबिक अभी NIA ने इस बात की पुष्टि नहीं की है

Advertisement

केरल के कासरगोड से ख़बर है कि अफगानिस्तान में खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने गए चार लोगों के बम धमाके में मारे गए हैं. मृतकों में कासरगोड निवासी तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

केरल पुलिस के एक खुफिया अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने समाचार सुना है, लेकिन इसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

अपनी पहचान जाहिर ना करने शर्त पर अधिकारी एजेंसी को बताया कि उन्हें पता चला है कि मारे गए लोगों में शिहाज, उसकी पत्नी और उसके बच्चे के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है. वे विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इसके साथ ही अफगानिस्तान में आईएसआईएस में शामिल होने वाले केरलवासियों के मारे जाने की कुल संख्या अब आठ हो गई है. जिसमें एनआईए ने बीते साल चार के मारे जाने की पुष्टि की थी.

Advertisement

राज्य में मुख्यमंत्री कार्यालय ने 2016 में जानकारी दी थी कि राज्य के बच्चे सहित 21 लोग लापता हैं. इनमें कासरगोड जिले से 17 लोग और पलक्कड़ जिले के चार लोग शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement