scorecardresearch
 

संदिग्ध IS एजेंट का खुलासा, सीरिया में लड़ रहे केरल से गए 6 लड़ाके

सभी लड़ाके केरल के कन्नूर और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं. वह सभी सीरिया में बगदादी की हुकूमत बरकरार रखने के लिए संयुक्त फौजों से जंग लड़ रहे हैं. यह सभी लोग दुबई से ईरान होते हुए टर्की पहुंचे और वहां से पैदल ही सीरिया बार्डर पार किया.

Advertisement
X
शाहजहां ने दिल्ली पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए
शाहजहां ने दिल्ली पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

Advertisement

बीती 1 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएस एजेंट शाहजहां वेलुवा कांडी (32) ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया, इस साल फरवरी में केरल से गए 6 लड़ाके आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया गए थे.

शाहजहां ने दिल्ली पुलिस को बताया कि यह सभी लड़ाके केरल के कन्नूर और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं. वह सभी सीरिया में बगदादी की हुकूमत बरकरार रखने के लिए संयुक्त फौजों से जंग लड़ रहे हैं. यह सभी लोग दुबई से ईरान होते हुए टर्की पहुंचे और वहां से पैदल ही सीरिया बार्डर पार किया. शाहजहां खुद कन्नूर का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि शाहजहां को फर्जी पासपोर्ट के चलते टर्की एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर भारत डीपोर्ट किया गया था. 1 जुलाई को उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी वह साल 2016 में टर्की होते हुए सीरिया जाते वक्त पकड़ा जा चुका है. उस दौरान भी उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने इस केस की जांच में शाहजहां को फर्जी पासपोर्ट मुहैया करवाने वाले शख्स मुस्तफा (26) को भी गिरफ्तार किया है. चेन्नई में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले मुस्तफा ने डेढ़ लाख रुपये में शाहजहां को पासपोर्ट मुहैया कराया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस को शाहजहां के फोन से कई संदिग्ध लोगों के नंबर मिले. आशंका जताई जा रही है कि यह सभी लोग आईएस से जुड़े हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement