बहुचर्चित केरल नन रेप केस में फंसे बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले फादर कुरियाकोसे कट्टूथारा का सोमवार सुबह शव बरामद हुआ है. 60 वर्षीय कुरियाकोसे को आज सुबह जालंधर के भोगपुर इलाके में मृत अवस्था में पाया गया है. उनकी मौत का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. कुरियाकोसे के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है.
मामले की जांच कर रहे डीएसपी एआर शर्मा ने कहा है कि फादर के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. फादर ने उल्टी की थी. मौके पर से ब्लड प्रेशर की टैबलेट मिली हैं. उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई थी. फिलहाल जांच जारी है.
It was found that he vomited over the bed. Blood pressure tablets were found at the spot. Investigation is underway. In our notice, no security was provided to him: AR Sharma, DSP Dasuya, on Father Kuriakose Kattuthara, witness in Kerala nun rape case, found dead pic.twitter.com/wot6nzxRwU
— ANI (@ANI) October 22, 2018
केरल की नन के साथ रेप केस में फंसे फ्रैंको मुलक्कल को भारी दबाव के बाद इस्तीफा देना पड़ा था. उनके खिलाफ कुरियाकोसे ने बयान दर्ज कराया था.
कुरियाकोसे के भाई जोस कट्टूथारा ने हत्या का आरोप लगाया है. आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है. उन्हें पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही थीं. भाई का शव मिलने की खबर मिलते ही वे अल्प्पे के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे अलप्पे पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएंगे. इसके बाद वे जालंधर जाकर वहां भी शिकायत दर्ज कराएंगे.
केरल की नन ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच बार-बार रेप करने का आरोप लगाया है. बिशप को इस मामले में भारी दबाव के बाद सितंबर में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें केरल हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. इस मामले में जालंधर के एक चर्च ने आरोपी बिशप को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी थी. जालंधर की मिशनरीज ऑफ जीसस ने एक आंतरिक रिपोर्ट में कहा था कि बिशप इस मामले में निर्दोष हैं.