मलयालम फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने रविवार को दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है. वारदात के मुख्य आरोपी सुनील कुमार और मार्टिन को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मलयालम फिल्मों की एक मशहूर अभिनेत्री का शुक्रवार रात कथित रूप से अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न हुआ था. पीड़िता साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं और तेलगु, तमिल और कन्नड़ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं
वारदात केरल के कोच्चि की है. पुलिस ने अपहरण और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी सुनील कुमार और मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं वारदात में शामिल सुनील के साथियों की तलाश जारी थी. बता दें कि वारदात का मुख्य आरोपी सुनील अभिनेत्री का पूर्व ड्राइवर रह चुका है.
Kerala actress kidnapping and molestation case: Police detain two more people. Main accused Sunil Kumar already in custody
— ANI (@ANI_news) February 19, 2017
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अभिनेत्री शूटिंग के बाद अपने घर लौट कर रहीं थी. उसी दौरान चार लोगों ने जबरन उनकी कार को नेदुंबसेरी हवाई अड्डे के पास अथानी में रोककर उन्हें किडनैप कर लिया.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री को 1 घंटे तक कार में घुमाते हुए मोलेस्ट किया गया और फिर आरोपियों ने उन्हें रात करीब 10:30 बजे उनके घर के करीब छोड़ दिया था. सूत्रों की मानें तो अपहरणकर्ताओं ने अभिनेत्री को मोलेस्ट करते समय उनके वीडियो और फोटोज भी शूट किए.