इस दौरान पुलिस ने जॉली से लंबी पूछताछ की और उसे हर उस जगह पर लेकर पहुंची जहां जॉली ने कथित तौर पर हत्याएं की थी. बता दें कि जॉली नाम की महिला पर अपने ही घर में पिछले कुछ सालों में 6 लोगों का कत्ल करने का आरोप है. पुलिस तीन घंटे तक यहां पर सबूत इकट्ठा करती रही और पूछताछ की.
6 हत्याओं के आरोप से सनसनी
बता दें कि साल 2002 में जॉली की सास अनम्मा की मौत खाना खाने के कुछ समय बाद हो गई थी. 6 साल बाद 2008 में जॉली के ससुर टॉम थॉमस की मौत भी इसी तरह से हुई थी. इसके बाद 2011 में जॉली के पति रॉय की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. रॉय के शव से साइनाइड के सैंपल मिले थे. इन हत्याओं के बाद घर में सनसनी मची हुई थी, लेकिन आरोपी का पता नहीं लग पा रहा था.
इसके बाद अप्रैल 2014 में अनम्मा के भाई मैथ्यू की मौत हो गई थी और फिर 2 साल के बच्चे अल्फाइन की मौत हो गई जो जॉली का रिश्तेदार लगता था. अल्फाइन की मौत के बाद 2016 में अचानक अल्फाइन की मां फिली की भी मौत हो गई. ये घर में छठी मौत थी.
गवाहों का बयान रिकॉर्ड करेगी पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक आज इस मामले में पुलिस रोजो नाम के व्यक्ति का बयान रिकॉर्ड कर सकती है. रोजो ही वो शख्स है जिसने पुलिस के पास शिकायत की थी इसके बाद इन हत्याओं का खुलासा हुआ था. रोजो जॉली के पहले पति रॉय का भाई है और अमेरिका में रहता है. जांच टीम के द्वारा अनुरोध करने पर वह बयान देने के लिए केरल आया हुआ है. इस मामले में सोमवार को जांच टीम ने जॉली के दूसरे पति शाजू और उसके पिता जैकरिया से 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले की सारी कहानी पब्लिक के सामने होगी.