केरल राज्य में आवारा कुत्तों का कहर अभी भी जारी है. ताजा मामला तिरूवनंतपुरम जिले का है, जहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को काट काट कर मार डाला. उनका शव बहुत बुरी हालत में बरामद किया गया. उन्हे कुत्तों ने जगह जगह काटा था.
दिल दहला देने वाली यह वारदात तिरूवनंतपुरम के अत्तींगल में रिूरूविलम गांव की है. जहां रहने वाले 85 वर्षीय पीड़ित कुनहिकृष्णन शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे घर से निकले थे. वह घर पर यह बता कर गये थे कि वह बाल कटवाने जा रहे हैं.
पुलिस ने आज बताया कि पूरा दिन बीत गया लेकिन वे लौटकर घर नहीं आए. जब वह रात तक घर लौटे तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस को भी सूचना दी गई. इसी दौरान एक स्थान पर उनका लहूलुहान शव बरामद हुआ. उन्हें आदमखोर बन चुके आवारा कुत्तों ने काट खाया था.
जिसकी वजह से वह मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक उनका चेहरे और दाहिने हाथ पर कुत्तों के काटने के निशान मिले हैं और उनके कंधे और गर्दन पर भी गहरे जख्म पाए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताते चलें कि केरल में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आदमखोर कुत्तों ने यहां एक महिला की जान ले ली थी तो कई लोगों को घायल भी किया.
अगस्त 2016 में तिरूवनंतपुरम सचिवालय से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित पुल्लुविला में 65 वर्षीय शीलुअम्मा समुद्र तट के पास बने शौचालय का इस्तेमाल करने गई थी. इसी दौरान दर्जनों कुत्तों ने शीलुअम्मा पर हमला कर दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी.
बता दें कि इस घटना के लगभग एक घंटे बाद कुत्तों ने डेजी नाम की एक अन्य महिला पर भी हमला कर दिया था. डेजी इस हमले में बच तो गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हुई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.