केरल के तिरुवल्ला में एक सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में पागल होकर एक लड़की को जिंदा ही आग के हवाले कर दिया. लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उस लड़के का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि तिरुवल्ला की रहने वाली 20 वर्षीय पीड़ित लड़की रेडियोलॉजी की छात्रा थी. उसे अजीन रेजी मैथ्यू नामक एक युवक अक्सर परेशान करता था. दरअसल, वे दोनों 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे. तभी से अजीन मैथ्यू उस लड़की को पसंद करता था.
इसी के चलते वो अक्सर लड़की के पीछे घूमा करता था. सोमवार को भी मैथ्यू ने लड़की के सामने अपने प्रेम का इजहार किया था, लेकिन लड़की ने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया. इस बात से खफा होकर आरोपी ने लड़की को जिंदा आग के हवाले कर दिया. इस घटना में लड़की 60 प्रतिशत झुलस गई.
चश्मदीदों के अनुसार आरोपी लड़की के साथ-साथ सड़क पर चल रहा था. अचानक उसने पेट्रोल की बोतल खोली और लड़की पर डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया. इलाज के लिए लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां से उसे एर्नाकुलम मेडिकल सेंटर रैफर कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी अजीन रेजी मैथ्यू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.