scorecardresearch
 

सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, अमृतसर में पकड़ा गया एक और खालिस्तानी आतंकी

पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को पकड़ा है. पकड़ा गया आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का है. इससे पहले हाल ही में पंजाब के तरनतारन से दर्जनभर खालिस्तानी आतंकवादी पकड़े गए थे. पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा कि आतंकी पंजाब में 26/11 जैसी बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का एक और आतंकी अमृतसर से गिरफ्तार
  • आतंकवादी की पहचान साजन प्रीत के रूप में, स्पेशल टीम ने पकड़ा

पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को पकड़ा है. पकड़ा गया आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का है. इससे पहले हाल ही में पंजाब के तरनतारन से दर्जनभर खालिस्तानी आतंकवादी पकड़े गए थे.

पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा कि आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी पंजाब में 26/11 जैसी बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की पहचान साजन प्रीत के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी खासला कॉलेज क्षेत्र के पास हुई है. साजन प्रीत की गिरफ्तारी पुलिस के राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने की है.

ड्रोन नष्ट करने का आरोप

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी पर ड्रोन को नष्ट करने और दो पिस्तौल बेचने का आरोप है. साथ ही माना जा रहा है कि उसने ड्रोन का इस्तेमाल भी किया था.

Advertisement

इस बीच पंजाब पुलिस की ऑपरेशन सेल पाकिस्तान से ड्रोन के द्वारा भेजे गए हथियारों और नकली करेंसी की जांच में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में कई बड़े खुलासे भी हुए. पूछताछ में यह बात सामने आई कि पाकिस्तान द्वारा सबसे पहले ड्रोन के माध्यम से जो हथियारों की खेप तरनतारन में भेजी गई थी, उसको खालिस्तानी फोर्स के आतंकी अर्शदीप ने हासिल किया था. उन हथियारों को वो कश्मीर भेजने की फिराक में था.

तरनतारन केस में लगातार गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है . पंजाब पुलिस अब तक 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और फिर पिछले हफ्ते पंजाब की स्टेट आपरेशन सेल ने जर्मनी में बैठे हुए गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर के भाई को जालंधर से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, कश्मीर में हथियार नहीं पहुंचाए जाने की एवज में आतंकियों को दिल्ली या पंजाब में बड़े हमले का आदेश था.

Advertisement
Advertisement