scorecardresearch
 

यूपीः डबल मर्डर से दहला बुलंदशहर, आरएलडी प्रत्याशी के भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक साथ दो लोगों की हत्या की वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मरने वाले में एक शख्स खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम का भाई था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक साथ दो लोगों की हत्या की वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मरने वाले में एक शख्स खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम का भाई था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बुलंदशहर के खुर्जा नगर में मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नगर के बाहरी इलाके में एक बाग के भीतर दो लोगों के शव पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. दोनों लाशों की पहचान करने पर पुलिस को पता चला कि मरने वाला एक शख्स खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम का भाई विनोद गौतम है.

डबल मर्डर की यह खबर पूरे इलाके में आग तरह फैल गई. पुलिस को पता चला कि दूसरी लाश विनोद गौतम के दोस्त की है. तहकीकात के दौरान पता चला कि सोमवार रात रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई विनोद और उसके दोस्त का अपहरण हो गया था.

Advertisement

जब पुलिस उनकी तलाश कर रही थी तो पुलिस को उनकी कार नगर के बाहरी इलाके में अगवाल गांव के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

इस संबंध में खुर्जा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.

Advertisement
Advertisement