उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक साथ दो लोगों की हत्या की वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मरने वाले में एक शख्स खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम का भाई था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बुलंदशहर के खुर्जा नगर में मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नगर के बाहरी इलाके में एक बाग के भीतर दो लोगों के शव पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. दोनों लाशों की पहचान करने पर पुलिस को पता चला कि मरने वाला एक शख्स खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम का भाई विनोद गौतम है.
डबल मर्डर की यह खबर पूरे इलाके में आग तरह फैल गई. पुलिस को पता चला कि दूसरी लाश विनोद गौतम के दोस्त की है. तहकीकात के दौरान पता चला कि सोमवार रात रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई विनोद और उसके दोस्त का अपहरण हो गया था.
जब पुलिस उनकी तलाश कर रही थी तो पुलिस को उनकी कार नगर के बाहरी इलाके में अगवाल गांव के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
इस संबंध में खुर्जा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.