झारखंड के खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो स्थानों पर तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. उन पर बच्चे उठाने का संदेह था. मृतक पशु व्यापारी थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए उनसे मारपीट की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
डीआईजी प्रभात कुमार ने कहा कि खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के सोसोमोली गांव में दो लोगों और शोभापुर गांव में एक अन्य की स्थानीय लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतक पशु व्यापारी थे. उन्हें बच्चा चोर समझकर लोगों ने हत्या कर दी.
#Jharkhand One person lynched in Jamshedpur over rumours of 'kid theft', by people from villages in the vicinity; vehicles also vandalized. pic.twitter.com/TgyPpiaIrp
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
मृतकों की की पहचान घाटशिला के फूलपाल निवासी मो. नईम, हल्दीपोखर के मो. सज्जाद उर्फ सज्जू, मो. सिराज और मो. अलीम के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पथराव करते हुए उनसे मारपीट की है. इस दौरान थाना प्रभारी टीपी कुशवाह, सिपाही सार्जन सोरेन सहित कई जवान घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बच्चा चुराकर ले जा रहे हैं. इसके बाद चाईबासा मुख्य मार्ग पर गोविंदपुर से गांजिया बराज और बागबेड़ा जाने वाली सड़क पर बोंगा डांडू पहाड़ गांव के पास ग्रामीणों ने घेरा डाल दिया. इसके बाद पूरे वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.