यूपी के सहारनपुर में अपहरण के बाद एक मासूम बच्चे की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 3 महीने के बच्चे का शव नहर में फेंक दिया गया था. उसका अपहरण बुधवार की शाम को उसके घर के बाहर से हुआ था. पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, जनकपुरी क्षेत्र के खानआलमपुरा इलाके में रहने वाले असलम का 10 साल का भतीजा उसके तीन महीने के बेटे असद के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वहां एक युवक आया और बच्चे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद हड़कंप मच गया.
इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा करते हुए लोगों को किसी तरह शांत कराया.
परिवार और पुलिस बच्चे की तलाश कर ही रहे थे कि गुरुवार को अंबाला रोड पर नहर के पास उसका शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वह असद का शव है. आरोपी बच्चे की हत्या करने के बाद शव को नहर के पास फेंक कर फरार हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले की सूचना मिलते ही अपहरण का केस दर्ज करके बच्चे की तलाश की जा रही थी. लेकिन गुरुवार को बच्चे का शव बरामद होने के बाद जांच की दिशा बदल गई है. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.