हैदराबाद में बुधवार को अगवा किए गए एक युवक का शव मिला है. बुधवार को इस युवक का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह नगरम स्थित अपने घर से एक समारोह में शामिल होने शमीरपेट जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया राकेश रेड्डी (28) का शव गुरुवार सुबह ईसीआईएल के करीब जवाहरनगर में एक इमारत से मिला. राकेश के पिता बाल रेड्डी के मोबाइल पर अपहर्ताओं का फिरौती के लिए मैसेज आया था. उन्होंने रात नौ बजे तक आठ लाख रुपये की मांग की थी.
मृतक के पिता को आए मैसेज में लिखा था कि वे एक महीने से उनकी बेटी को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका बेटा हत्थे चढ़ गया. पिता ने अपहर्ताओं से कहा कि वह इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा सकते. उन्होंने अपहरण के बारे में पुलिस को सूचना दे दी.
गुरुवार सुबह राकेश का शव मिलने की सूचना मिली. उसका शव सबसे पहले उसके एक परिचित ने देखा. उसी ने पुलिस को सूचना दी. राकेश ने हाल ही में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की थी. उसके पिता सिंगरेनी कोलियरीज के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. मूलरूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं.