बिहार के सीवान के जामो थाना अंतर्गत कालाडुमरा गांव से 15 नवंबर से अपहृत एक व्यवसायी का बुधवार को पुलिस ने शव बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि मृतक का नाम हरिशंकर सिंह है. वह खाद और दवा का व्यवसाय करते थे. उनका अपहरण 15 नवंबर की सुबह पचरुखी से सुबह टहलते समय कर लिया गया था.
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के चचेरे भाई पप्पू सिंह सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मृतक व्यवसायी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.