दिल्ली के मालवीय नगर में अपनी मां से झगड़े के बाद घर से गायब हो गई एक किशोरी को पुलिस 17 घंटों के अंदर बरामद कर लिया है. पुलिस को उसके स्कूल के नोटबुक में उसके प्रेमी का नाम और मोबाइल नंबर मिल गया. इसके आधार पर पहले प्रेमी को ढूंढ निकाला और फिर उसकी जानकारी पर तैमूर नगर से किशोरी को बरामद कर लिया गया.
एडिशनल डीसीपी नुपुर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को मालवीय नगर में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने उसके गायब होने का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस टीम तत्काल किशोरी के घर पहुंचकर उसके सामानों की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को उसके स्कूल के एक नोटबुक में सुमित आई लव यू लिखा मिला.
इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी लिखा मिला. इसके बाद पुलिस की टेक्निकल टीम ने उस नंबर को ट्रैक किया तो उसका लोकेशन मदनगीर में मिला. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मदनगीर पहुंचकर सुमित को पकड़ लिया. उसकी जानकारी के आधार पर किशोरी को बरामद कर लिया गया. किशोरी मां के साथ झगड़े के बाद गायब थी.