दिल्ली एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा लेकर लगातार पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं. सोमवार की शाम एक नाबालिग लड़की को अगवा किया गया. पूरी रात उसे अनजान जगह रखने के बाद सुबह उसे चलती कार से नेशनल हाइवे के किनारे फेंर दिया गया. किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से मंगलवार को 11वीं कक्षा की छात्रा को उस वक्त अगवा कर लिया गया था, जब वह ट्यूशन से घर लौट रही थी. बुधवार की सुबह युवती नेशनल हाइवे 24 के किनारे बदहवासी की हालत में मिली. फौरन उसे कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ रेप हुआ है.
पुलिस के मुताबिक 14 साल की इस नाबालिग किशोरी ने बताया कि उसे काली कार में सवार होकर आए तीन लड़के और एक महिला अगवा करके अपने साथ एक सुनसान कमरे में ले गए थे. उसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसे कुछ भी याद नहीं हैं.
आशंका हैं कि उसे अगवा करने वाले तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है. इस काम में महिला ने भी उन युवकों का साथ दिया था. लड़की ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसे कुछ सुंघाया गया था. उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द होने की शिकायत भी की है.
इस संबंध में लड़की के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जायेगी. अगर मेडिकल में रेप कि पुष्टि होती है, रिपोर्ट के आधार पर रेप का भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.