दिल्ली के मंडवाली इलाके से अगवा हुए तीन साल के बच्चे को पुलिस ने महज पांच घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. बदमाशों ने इस बच्चे को छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया था. हालांकि, अपरहणकर्ता पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के मंडवाली इलाके में स्थित एक कंप्यूटर की दुकान के बाहर से तीन साल के आयुष का करीब 1 बजे करीब अपहरण हो गया. परिजनों को पहले लगा कि आयुष आसपास ही कहीं खेल रहा है. शाम को करीब 7 बजे उसके पिता के पास फोन आया कि यदि वह अपने बेटे को जिंदा देखना हैं तो 10 लाख का इंतजाम कर लें.
इसके बाद परिजनों को पता चला कि आयुष का अपहरण हो चुका है. रात को करीब 11 बजे अपहरणकर्ता का दोबारा फोन आया कि अक्षरधाम मंदिर के पास खेल गांव पैसे लेकर आ जाएं. परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. दिल्ली पुलिस ने 20 टीमों को गठन किया और खेल गांव इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को देखकर बदमाश डर गए.
बदमाश बच्चे को वहीं छोड़कर मौके से भाग गए. बरामदगी के वक्त आयुश बेहोशी की हालत में था. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके होश में आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस लिया. आरोपी की तलाश में पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी करना शुरू कर दिया है. खबर लिखे जाने तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर थे.