यूपी के फिरोजाबाद में किडनैप हुए बिजनेसमैन के परिवार से आरोपियों ने 100 करोड़ की फिरौती मांगी है. फिरौती के लिए पीड़ित के व्हाट्सएप से ही उसके परिवार वालों को यह मैसेज भेजा गया है. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ सौंपी गई है. फिलहाल एसटीएफ पीड़ित की लोकेशन ट्रैक करते हुए जगह-जगह दबिश डाल रही है.
जानकरी के मुताबिक, संजीव गुप्ता फिरोजाबाद में चूडियों के मशहूर बिजनेसमैन हैं. इसके साथ में संजीव के कई दूसरे बिजनेस और सागर रत्ना जैसे मशहूर होटलों में साझेदारी भी है. शनिवार शाम वह मीटिंग में गए, लेकिन वापस नहीं लौटे. काफी समय हो जाने के बाद उनके परिजनों ने उन्हें फोन मिलाया, जो स्विच ऑफ निकला.
इसके बाद संजीव के परिजनों ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को दी. इस मामले की छानबीन शुरू हुई तो संजीव की कार फिरोजाबाद बॉर्डर पर मिली. बीते रविवार की रात उनके परिजनों को उसी के नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. पत्नी सारिका ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दूसरी तरफ, सारिका ने संजीव के पार्टनर नीता पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय और अमित गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उसके मुताबिक, काफी समय से सभी पार्टनर्स में कुछ विवाद चल रहा था. उसे शक है कि इस विवाद के चलते इन लोगों ने ही उसका किडनैप कराया है. फिलहाल इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है.
जांच के दौरान एसटीएफ को संजीव गुप्ता की लोकेशन चंडीगढ़ मिली है. उसके फोन की लोकेशन कल दिल्ली और आज चंडीगढ़ बता रही है. एसटीएफ लगातार अलग-अलग टीम बनाकर कई जगह दबिश दे चुकी है. किडनैपर्स बेहद शातिर हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिए उनको अपने साथ लेकर लगातार जगह बदल रहे हैं.