बिहार की राजधानी पटना की पुलिस ने सजगता और सतर्कता की मिसाल पेश की है. पटना से एक कारोबारी के 7 वर्षीय बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने इतनी जबरदस्त नाकेबंदी की कि किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए. अपहरण के महज 9 घंटे बाद सोनपुर में एक सिपाही को अपहृत बच्चा भटकता हुआ मिला.
बच्चा अपना, अपने माता-पिता और बहन का नाम बता रहा था और उसे अपने घर का पता भी मालूम था. जैसे ही बच्चे के मिलने की सूचना पटना के SSP मनु महाराज को मिली, वह खुद बच्चे को लेने सोनपुर गए और देर रात तक बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
किडनैपर्स ने रविवार को पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से 7 वर्षीय सौरभ कुमार को किडनैप कर लिया था. किडनैपिंग के समय सौरभ अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा था. बदमाशों ने चॉकलेट देकर उसकी बहन को फुसलाने की कोशिश की और सौरभ से कहा कि मोटरसाइकिल पर बैठों तुम्हारे पिता बुला रहे हैं.
सौरभ की बहन मना करती रही, लेकिन सौरभ मोटरसाइकिल पर बैठ गया और किडनैपर्स उसे लेकर चंपत हो गए. अपहरण की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने इसे गम्भीरता से लिया और तुरंत जानकारी जुटानी शुरू कर दी. मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो दो किडनैपर्स की तस्वीर सामने आई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी.
रविवार को ही देर शाम खबर आई की बच्चा सोनपुर में एक सिपाही को भटकते हुए मिला है. सोनपुर थाने के जिस सिपाही को बच्चा मिला, उसने बताया कि उसे सोनपुर में जो बच्चा भटकता हुआ मिला, वह अपना, अपनी बहन और अपने माता-पिता का नाम अंग्रेजी में बता रहा था.
बच्चे ने यह भी बताया कि वह पटना के बाईपास इलाके का रहने वाला है, हालांकि इलाके का नाम उसे नहीं पता था. मैंने सोनपुर थाने पर फ़ोन कर इसकी जानकारी दी. थोड़ी ही देर बाद मुझे पटना के एसएसपी का फ़ोन आया. उन्हें मैंने सारी बात बताई उन्होंने कहा की आ रहे हैं.
सुपर कॉप के रूप में मशहूर हो चुके पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हमैं जैसे ही अपहरण की सूचना मिली, हम लोगों ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए जांच शुरू कर दी और कई थाने के पुलिसकर्मियों और डीएसपी-एसपी को बच्चे और किडनैपर्स की तलाश में लगा दिया गया.
हमें सीसीटीवी फुटेज मिला. उसके बाद हम लोगों ने चौकसी और तेज कर दी. नाकेबंदी बढ़ने से किडनैपर्स बच्चे को सोनपुर में छोड़ कर भाग गए. हम लोगो ने वहां से बच्चे को बरामद कर लिया. इस मामले में किडनैपर्स की पहचान कर ली गई है, बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.