दिल्ली में एक बच्चे को फिरौती के लिए अगवा किया गया, लेकिन अपहरणकर्ता फिरौती की रकम लेने नहीं आए. क्योंकि बच्चे के ज्यादा शोर मचाने से परेशान होकर अपहरणकर्ताओं ने उसे यमुना नदी में फेंक दिया.
मृतक मासूम का नाम अंदाज बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, 7 साल के अंदाज को 20 फरवरी की शाम घर के बाहर से अगवा कर लिया गया था. उसी रात अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिजनों को ढाई लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन किया.
बच्चे के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद 21 फरवरी को पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की. परिजनों की मानें तो वह लोग फिरौती की रकम लेकर अपहरणकर्ताओं द्वारा बताई गई जगह पर गए थे लेकिन अपहरणकर्ता वहां नहीं आए.
23 फरवरी को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए अपहरणकर्ताओं ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्चा काफी शोर मचा रहा था और बार-बार घर जाने की जिद कर रहा था.
बच्चे की हरकतों से परेशान होकर अपहरणकर्ताओं ने उसे कश्मीरी गेट के पास स्थित फ्लाईओवर से मछली दिखाने के बहाने यमुना नदी में फेंक दिया. जिसके बाद उन्होंने परिजनों को फिरौती के लिए फोन किया था. पुलिस गोताखोरों की टीम ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है.