बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद भी गोली मार ली. मृतकों में हत्यारे की दो मासूम बेटियां भी शामिल हैं. सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बनिया गांव निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ डोनाल्ड पहले राजाबाबू उर्फ हरिनारायण सिंह के घर काम करता था. कुछ दिन पहले हरिनारायण ने उसे काम से हटा दिया.
इससे डोनाल्ड नाराज था. इस बीच डोनाल्ड की पत्नी भी घर से भाग गई थी. इसके प्रतिशोध में उसने पड़ोसी हरिनारायण सिंह, उसकी पत्नी और शिवदयाल साह को गोली मारकर हत्या कर दी.
इसके बाद वह घर आया और दो मासूम बेटियों की भी गोली मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों लड़कियों ने दम तोड़ दिया. पांच लोगों की हत्या कर देने के बाद डोनाल्ड ने खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया.
ग्रामीणों के अनुसार, डोनाल्ड की पत्नी पिछले छह महीने से गायब है. पत्नी के गायब होने के पीछे हरिनारायण के परिवार का हाथ मानता था. इस कारण दोनों के बीच लंबे समय से तनाव था. बीते कुछ महीनों से उसकी मानसिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी.