यूपी के बारबंकी में एक युवक ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर डाली. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि सुबेहा थाने के मेहतेली टोला में रविवार की शाम जावेद नाम के युवक ने अपनी 25 साल की पत्नी शमा को लोहे की छड़ और ईंट से मार-मार कर मौत की नींद सुला दिया.
मृतका की मां रिजवाना ने बताया कि उसकी बेटी की शादी जून में हुई थी. उसके बाद ससुराल के लोग उससे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे थे. उसकी हत्या दहेज के लिए की गई है.