जो पूरे समाज कि लंबी उम्र की दुआ करते हैं उनको क्या पता था कि उनकी कुछ अज्ञात बदमाश सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार देंगे. राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा दिल्ली के शाहदरा जिले में देखने को मिला. देर रात एकता जोशी मार्किट से वापस लौट रही थी अचानक कुछ बदमाशों ने एकता पर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस दौरान एकता जोशी के साथ उनकी एक साथी अनीता भी मौजूद थी, लेकिन वो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गई. जबकि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली में एकता गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
किन्नर समाज के लोगों में शोक की लहर
इस घटना के बाद किन्नर समाज के लोग जनता फ्लैट में अपने गुरु की मौत के गम में बैठे हैं. जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त इलाके में काफी हलचल थी, इसके बावजूद भी बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां एकता जोशी के शरीर में उतार दीं. फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पूरे किन्नर समाज में गुस्से के साथ-साथ गम का माहौल भी बना हुआ है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि एकता बहुत ही अच्छे व्यवहार की किन्नर थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचाने की कोशिश कर रही है जिससे जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके और हत्या के इस रहस्य से पर्दा उठ सके.