फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक शख्स ने चार लोगों की हत्या कर दी. ये घटना मध्य पेरिस के पुलिस मुख्यालय की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पुलिस मुख्यालय में काम करता था. उसने मुख्यालय के चार कर्मचारियों की हत्या कर दी. एक पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
फ्रांस पुलिस के मुताबिक पेरिस पुलिस मुख्यालय में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. हालांकि इस हमले में जवाबी कार्रवाई में हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया गया. वहीं इस हमले में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फ्रांस पुलिस अधिकारी लोइक ट्रावर्स के मुताबिक हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. हमलावर पुलिस विभाग का कर्मचारी था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.