इसी साल जनवरी में हुए पठानकोट हमले पर एनआईए ने मोहाली की स्पेशल कोर्ट में 101 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रउफ असगर, लांचिंग कमांडर शाहिद लतीफ और हैंडलर कासिफ जान को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
चार्जशीट में एनआईए ने बताया है कि किस तरह मसूद अजहर ने जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हमले की साजिश रची थी. हमले का मकसद वायुसेना के जवानों को मारना और वहां मौजूद हथियारों और अन्य सैन्य सामानों समेत समूचे एयरबेस को तबाह करना था. बता दें कि पाकिस्तान के रहने वाले नासिर हुसैन, अबु बकर, उमर फारुख और अब्दुल कयूम नाम के चार फिदायीन आतंकवादियों ने एक जनवरी, 2016 की रात पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. इस हमले में 7 जवान शहीद हुए थे, जबकि 37 लोग घायल हुए थे. जानिए, एनआईए की चार्जशीट की 10 बड़ी बातें.
1. जैश सरगना मसूद अजहर, डिप्टी चीफ रऊफ असगर, लॉंचिंग कमांडर शाहिद लतीफ और हैंडलर काशिफ जान ने अपने आकाओं के साथ मिलकर हमले की पूरी साजिश रची थी.
2. चार्जशीट में एनआईए ने बताया है कि पठानकोट हमले के लिए आतंकियों को कहां और कैसे पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर ट्रेनिंग दी गई थी.
3. आतंकियों ने एयरबेस से फोन पर अपने हैंडलर्स से बात की थी. जिसमें एक आतंकी अपने हैंडलर्स के जरिये अपनी मां से भी बात करता है. साथ ही मां को एयरबेस के अंदर मौजूदगी की जानकारी भी देता है.
4. आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स अशफाक अहमद और अब्दुल शकूर से भी बात की थी. चार्जशीट में इनके नाम भी हैं.
5. आतंकियों ने अपने हैंडलर्स के जरिए पहले एक टोयोटो इनोवा टैक्सी बुक कराई थी. टैक्सी ड्राइवर को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया था. ड्राइवर को पंजाबी में पठानकोट के एक इलाके में पहुंचने को कहा गया था.
6. तय इलाके से 4 आतंकी बुक की गई टैक्सी में बैठे थे. वे टैक्सी को एक बेहद खराब रास्ते से ले गए. रास्ता इतना खराब था कि इनोवा कार का रिम टूट गया था. जिसके बाद आतंकियों ने टैक्सी को अकालगढ़ में छोड़ दिया था.
7. टैक्सी खराब होने के बाद उन्होंने एक एसयूवी कार को रोका. इत्तेफाक से इस कार में गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह बैठे थे. आतंकियों ने सलविंदर, उनके दोस्त और कुक को किडनैप कर लिया. आतंकियों ने सलविंदर का फोन छीन लिया था.
8. इसी फोन पर अफसर के एक गार्ड ने फोन किया. फोन आतंकियों ने उठाया और अस्सलाम अलैकुम कहा. गार्ड ने कहा कि एसपी साहब से बात कराओ. इसी हड़बड़ी में आतंकियों ने फोन काटा और सलविन्दर को कुछ किमी दूर छोड़ दिया गया.
9. चार्जशीट में शामिल किए गए आतंकियों में से तीन आतंकी मसूद अजहर, राउफ और शाहिद लतीफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है. काशिफ जान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.
10. काशिफ जान आतंकियों से बातचीत भी कर रहा था और जैश के आकाओं से इन 3 मोबाइल नंबर से सारी जानकारी भी दे रहा था. ये पाकिस्तानी नंबर थे- 923453030479, 923213132786 और 923017775253.
बताते चलें कि माना जा रहा है कि चार्जशीट के बाद भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र के जरिए मसूद अजहर को 'अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी' घोषित करवाने के लिए और दबाव बना सकती है. गौरतलब है, भारत सरकार इसके लिए कई बार कोशिश कर चुकी है, पर हर बार चीन भारत की कोशिश पर पानी फेर देता था. पठानकोट हमले के बाद एनआईए ने अब कोर्ट में सभी सबूत के साथ मसूद अजहर और उसके आतंकी साथियों के बारे में पूरी जानकारी दी है.