scorecardresearch
 

झारखंड: कोडरमा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बच्चा चोरी के शक में ली जान

मृतक सुनील यादव के भाई दिलीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और अपने भाई की मौत के लिए रेलवे के तीन अधिकारियों को दोषी ठहराया है.

Advertisement
X
झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में हाल के दिनों में तेजी देखी जा रही है (फोटो-IANS)
झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में हाल के दिनों में तेजी देखी जा रही है (फोटो-IANS)

Advertisement

  • सुनील यादव हजारीबाग जिले के बरकठा गांव का रहने वाला था
  • सुनील एक मजदूर था और काम के लिए कोडरमा गया हुआ था

झारखंड के कोडरमा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बच्चा चोरी के शक में लोगों ने एक युवक की सरेआम पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना कोडरमा के रेलवे कॉलोनी की है.

मृतक युवक का नाम सुनील कुमार यादव है जिसकी उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है. कोडरमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. तमिलवानन के मुताबिक युवक को स्थानीय लोगों ने चोरी के शक में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे कोडरमा के सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

तिलैया पुलिस थाने के प्रभारी अजय कुमार सिंह ने घटना के बारे में बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सुनील यादव हजारीबाग जिले के बरकठा गांव का रहने वाला था. सुनील काम की तलाश में कोडरमा गया था जहां बच्चा चोरी के शक में लोगों ने उसे बुरी तरह पीट दिया. आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन में सड़क जाम

हत्या की इस घटना के बाद लोगों ने रविवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके चलते रांची-पटना नेशनल हाइवे कई घंटों तक जाम रहा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया, तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हो पाया.

रेलवे अधिकारियों पर आरोप

बता दें, हजारीबाग जिले का रहने वाला सुनील यादव एक मजदूर था और काम के लिए कोडरमा गया हुआ था. उसके भाई दिलीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई और अपने भाई की मौत के लिए रेलवे के तीन अधिकारियों को दोषी ठहराया है. रेलवे कॉलोनी में लोगों की एक भीड़ ने सुनील यादव को बच्चा चोरी के संदेह में पकड़ लिया था और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी.(एजेंसी से इनपुट)

Advertisement
Advertisement