scorecardresearch
 

कोलकाता: जिंदगी की जंग हार गई 62 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता

कोलकाता में गैंगरेप का शिकार हुई 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई. लगभग एक महीने पहले 5 युवकों ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था. उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रोड और एक कांच की बोतल भी डाली गई थी. घायल हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
महिला लगभग एक माह से अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही थी
महिला लगभग एक माह से अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही थी

Advertisement

कोलकाता में गैंगरेप का शिकार हुई 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई. लगभग एक महीने पहले 5 युवकों ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था. उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रोड और एक कांच की बोतल भी डाली गई थी. घायल हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जानकारी के मुताबिक, मामला संदेशखली इलाके का है. बुजुर्ग महिला का वहां एक छोटा सा होटल है. रात के समय आरोपी वहां शराब पीकर लड़कियां छेड़ते थे. इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकी दी थी. बीती 4 जुलाई को महिला रात 9 बजे होटल से घर लौटीं. उस समय उनका बेटा कहीं गया हुआ था.

इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. इस हैवानियत से भी उनका मन नहीं भरा तो महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रोड और एक टूटी बोतल घुसाई गई. इसके बाद आरोपियों ने महिला को मरा समझ कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद बुजुर्ग महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

डॉक्टरों ने कई ऑपरेशन किए लेकिन जख्म काफी गहरे थे. लगभग 27 दिन बाद आखिरकार उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मरने से पहले पीड़िता ने बयान दिए थे, जिस आधार पर मुख्य आरोपी राज्येश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, 4 आरोपी अभी भी फरार हैं. आरोपियों के खिलाफ हत्या और रेप का केस दर्ज किया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement