scorecardresearch
 

ISIS आतंकी मूसा ने एक बार फिर जेल वार्डन पर किया हमला

कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद आतंकी संगठन आईएसआईएस के ऑपरेटिव मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा ने जेल के हेड वार्डन पर हमला किया है. इस बार उसने पाइप से हमला किया है, जिसमें वार्डन अमाल करमाकर को चोट आई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • कोलकाता की अलीपुर सेंट्रल जेल के वार्डन पर भी हमला कर चुका है मूसा
  • अलीपुर सेंट्रल जेल से प्रेसीडेंसी जेल में आतंकी मूसा को किया गया था शिफ्ट
  • पश्चिम बंगाल के खैरागढ़ में हुए ब्लास्ट का भी आरोपी है ISIS आतंकी मूसा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद आतंकी संगठन आईएसआईएस के ऑपरेटिव मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा ने जेल के हेड वार्डन पर हमला किया है. उसने वार्डन अमाल करमाकर को पाइप से पीटा है. आतंकी अबू मूसा को प्रेसीडेंसी जेल की 1/22 सेल में रखा गया है.

यह पहली बार नहीं है, जब आईएसआईएस आतंकी मूसा ने जेल कर्मचारी पर हमला किया है. इससे पहले उसने कोलकाता की अलीपुर सेंट्रल जेल के वार्डन पर जानलेवा हमला किया था. आतंकी मूसा ने चाकू से अलीपुर सेंट्रल जेल के वार्डन का गला रेतने की कोशिश की थी. इसके अलावा अलीपुर कोर्ट में आतंकी मूसा एक कैदी पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर चुका है.

Advertisement

इस हमले के बाद आतंकी मूसा को कोलकाता की अलीपुर जेल से प्रेसीडेंसी जेल में शिफ्ट किया गया था. उस पर पश्चिम बंगाल के खैरागढ़ में हुए ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है. आतंकी मूसा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आतंकी मूसा के पास से हथियार और चाकू भी बरामद किए थे.

आतंकी मूसा सीआईडी की पूछताछ में कथित तौर पर यह बात मान चुका है कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में रहा है और उसने भारत में आईएसआईएस के लिए भर्ती की थी. इसके बाद मामले को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) के हवाले कर दिया गया था. फिलहाल आतंकी मूसा एनआईए की हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement